दिशा-निर्देश- आधार पर आधारित स्‍थाई लेखा संख्‍या का तत्‍काल आबंटन

दिशा-निर्देश- आधार पर आधारित ई-के.वाई.सी के माध्‍यम से पैन (स्‍थाई लेखा संख्‍या) का तत्‍काल आबंटन

1. पैन आवंटन की सामान्‍य योजना
यह सुविधा उन आवेदको के लिए तत्‍काल स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) (वास्‍तविक समय के आधार पर) के आवंटन के लिए है जिनके पास वैध आधार संख्‍या है। स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) आवेदको को पी.डी.एफ फॉरमेट में नि:शुल्‍क जारी की जाती है।

आवेदक को अपनी वैध आधार संख्‍या टाइप करनी होगी तथा पंजीकृत मोबाईल नम्‍बर पर आए ओ.टी.पी को दाखिल करना होगा। एक बार प्रक्रिया पूरी होने पर एक 15 अंक की पावती संख्‍या जारी होगी। एक बार अनुरोध दाखिल करने के पश्‍चात् आवेदक किसी भी समय अपनी वैध आधार संख्‍या प्रदान करके अनुरोध की स्थिति जांच सकता है। वह आवंटन सफल होने पर स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) डाउनलोड कर सकता है। आवेदक को उसकी डाटाबेस के साथ पंजीकृत ई-मेल आईडी मे स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) की भी एक प्रति प्राप्‍त होगी।


2. इस सविधा के मुख्‍य बिन्‍दु है:
क) आवेदक के पास वैध आधार होना चाहिए जो किसी दूसरी स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) से न जुड़ा हो।
ख) आवेदक का मोबाइल नम्‍बर आधार के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
ग) यह कागजरहीत प्रक्रिया है। अत: आवेदक को कोई कागजात जमा या अपलोड़ करने की आवश्‍यकता नहीं है।
घ) आवेदक के पास कोई दूसरी स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) नही होनी चाहिए। एक से अधिक पैन रखने पर आयकर अधिनियम की धारा 272बी(1) के तहत जुर्माना लगेगा।


3. तत्‍काल स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) आवेदन कैसे करें।
क) स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) के आवेदन हेतु कृपया आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वैबसाइट. (Url: www.incometaxindiaefiling.gov.in)है।

ग) 'नई स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) पाएं' - लिंक पर दबाएं/ क्लिक करें।

घ) दिए गए स्‍थान में अपना आधार भरें, कैप्‍चा दर्ज कर पुष्टि करें।

ङ) आवेदक को आधार पंजीकृत मोबाइल नम्‍बर पर ओ.टी.पी प्राप्‍त होगा – इस ओ.टी.पी को वेब पेज के टैक्‍सट बॉक्‍स में दाखिल करें।

च) दाखिल करने के उपरान्‍त, 15 अंकों की पावती संख्‍या जारी की जाएगी। कृपया इस पावती संख्‍या को भविष्‍य हेतु अपने पास सुरक्षित रखें।

छ) आवेदन के सफलतापूर्वक दाखिले के उपरान्‍त एक संदेश आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नम्‍बर व ई-मेल आईडी (यदि यू.आई.डी्.ए.आई में पंजीकृत तथा ओ.टी.पी द्धारा प्रमाणित है) को भेजा जाएगा, जो पावती संख्‍या को निर्दिष्‍ट करता है।


4. स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) को कैसे डाउनलोड करें।
क) स्‍थायी लेखा संख्‍या को डाउनलोड करने के लिए कृपया आयकर विभाग की ई – फाइलिंग बैबसाईट (Url: www.incometaxindiaefiling.gov.in)है।

ग) 'स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) स्थिति की जांच' - लिंक को दबाए/ क्लिक करें।

घ) दिए गए स्‍थान में आधार संख्‍या दर्ज करने के पश्‍चात् आधार पंजीकृत मोबाइल नम्‍बर पर आधार ओ.टी.पी दाखिल करें।

ङ) आवेदन की स्थिति की जांच करें- स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) आंवटित की जा चुकी है या नहीं।

च) यदि स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) आंवटित की जा चुकी है तो, ई-पैन पी.डी.एफ (स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) पी.डी.एफ) की प्रति पाने के लिए डाउनलोड लिंक दबाए या क्लिक करें।


5. स्‍थायी लेखा संख्‍या तथा स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) की वैधता
स्‍थायी लेखा संख्‍या तथा स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) की वैधता संबंधित यहां से फाईल डाउनलोड करे

6.अधिसूचना 7/2018 दिनांक 27 दिसम्‍बर 2018, पैन की प्रक्रिया प्रारूप व मानंक जारी करना। 
अधिसूचना 7/2018 दिनांक 27 दिसम्‍बर 2018, पैन की प्रक्रिया प्रारूप व मानंक जारी करने से संबंधित यहां से फाईल डाउनलोड करे .

7. स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) का प्रारूप 
स्‍थायी लेखा संख्‍या (पैन) का प्रारूप से संबंधित यहां से फाईल डाउनलोड करे 



यह भी पढ़े 
दिशा-निर्देश- आधार पर आधारित स्‍थाई लेखा संख्‍या का तत्‍काल आबंटन दिशा-निर्देश- आधार पर आधारित स्‍थाई लेखा संख्‍या का तत्‍काल आबंटन Reviewed by Niraj Kumar on 11:11 AM Rating: 5

1 comment:

  1. According to Stanford Medical, It is in fact the ONLY reason this country's women get to live 10 years longer and weigh on average 19 KG less than we do.

    (Just so you know, it has totally NOTHING to do with genetics or some secret diet and EVERYTHING around "HOW" they are eating.)

    BTW, What I said is "HOW", not "WHAT"...

    CLICK on this link to uncover if this little test can help you find out your real weight loss possibilities

    ReplyDelete

Powered by Blogger.